नेमा का शहर के नाम संदेश, स्थिति भयानक हो उससे पहले आप संभल जाए

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 6, 2021

पूर्व विधायक और पूर्व नगर अध्यक्ष  गोपीकृष्ण नेमा  ने शहर के नाम विचारणीय सन्देश दिया है उन्होंने कोरोना के विरुद्ध युद्द में लापरवाही ना बरतने की अपील करते हुए कहा की हम भी जानते है इंदौर की जनता उत्साही और उत्सव प्रेमी है लेकिन केवल त्यौहार और जीभ के स्वाद के चलते हमने अब तक शासन प्रशासन के कोरोना से बचाव के सभी प्रयासों को विफल किया है

इसी कारण भविष्य के लिए अच्छा संदेश नहीं जा रहा है जिसके परिणाम संपूर्ण शहर को भविष्य में भुगतना पड़ सकते हैं,  शहर में कोरोनावायरस के प्रारंभ से आज तक 1 दिन में 800 के अधिक मरीजों का आंकड़ा नहीं आया पर आज यह आंकड़ा भी हम देख रहे हैं और यह लगातार बढ़ते ही जा रहा है हम सब रोजगार, व्यापार, धंधे चलाते-चलाते असावधानी में फिर लॉकडाउन को न्योता तो नहीं दे रहे है आज अस्पतालों में जगह की कमी ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त नहीं होना दवाइयों की परेशानी बढ़ती जा रही है

यह सभी दृश्य जो आज दिखाई दे रहे हैं आने वाले भयानक कल की दस्तक तो नहीं है जिसे हम अनसुना करके शहर को महामारी के सुपुर्द करने का काम तो नहीं कर रहे हैं हम सब संयम रखकर बचाव के नियमों का पालन करें हर जगह भीड़ लगाने के बजाय भीड़ लगाएं अच्छी संख्या में लगाएं पर सिर्फ वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगाएं