हल्दी घाटी की माटी संग नीरज याग्निक ने किया साइकिल से मप्र की सीमा में प्रवेश, अब तक कर चुके 100 किमी का मार्ग

Ayushi
Published:

Indore : फिटनेस आयकन और मैराथन साईक्लिस्ट (marathon cyclist) नीरज याग्निक (Neeraj Yagnik) आज प्रातः 5:00 बजे हल्दी घाटी स्थित चेतक की समाधि स्थल पर अपनी साईकल पर पहुंचे, यहां उन्होंने अपने हाथ में वहां की मिट्टी अपनी मुट्ठी में ली। उस माटी के साथ उन्होंने एक संकल्प भी लिया। ये संकल्प एक असंभव सा है। दरअसल, उन्होंने संकल्प लिया कि वह एक ही दिन में हल्दी घाटी से इंदौर तक का सफर यानी 450 किलोमीटर तक वह सायकल से आएंगे।

Must Read : KK की मौत से शोक में डूबा Bollywood, इन सेलेब्स ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

वहीं हल्दी घाटी की माटी को 2 जून की रैली में सम्मिलित हो रहे सभी साईक्लिस्ट के साथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष सादर प्रस्तुत करेंगे। दरअसल, उन्होंने मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर लिया है। बताया जा रहा है कि नीरज ने अब तक सौ किलोमीटर का मार्ग पूरा कर लिया है। नीरज याग्निक जैसे दृढ़ निश्चयी ही बनाते हैं इन्दौर को हर क्षेत्र में नंबर वन।