हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बुरहानपुर से दो दिन पहले उपचार के लिए आए नायब तहसीलदार ने फांसी लगाकर जान दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें वह पिछले आठ सालों से अपना मानसिक उपचार करवा रहे थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें श्रीकांत नायब तहसीलदार थे और उनकी पोस्टिंग बुरहानपुर में थी।
Also Read – विधानसभा में उठा रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन का मामला, अध्यक्ष ने दिए हटाने के निर्देश, जानिए पूरा मामला
![नायब तहसीलदार श्रीकांत सरेलिया ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से थे परेशान 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-20-at-7.44.03-AM.jpeg)
18 मार्च को वह अपने पुश्तैनी घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने रविवार को गलियारे के पास फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उनको अस्पताल उनके रिश्तेदार यश लेकर गए। पुलिस के मुताबिक मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट तो नही मिला है। लेकिन यह जानकारी लगी कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी। जिसका इलाज भी चल रहा था।