नगर निगम बनाम व्यापारी: इंदौर के शिवाजी मार्केट की 126 दुकानों पर बुलडोजर की तैयारी, दुकानदारों का विरोध जारी

नगर निगम ने शिवाजी मार्केट की 126 दुकानों को हटाने की तैयारी तेज कर दी है, लेकिन व्यापारी स्थानांतरण के विरोध में हैं। नंदलालपुरा में दुकानों के आवंटन के लिए एक और लॉटरी कल होगी, जिसमें अनुपस्थित दुकानदारों के नाम भी किसी अन्य व्यक्ति की मदद से निकाले जाएंगे।

Abhishek Singh
Published:

नगर निगम ने शिवाजी मार्केट की 126 दुकानों को तोड़ने की तैयारी तेज कर दी है और वहां के दुकानदारों के विस्थापन के लिए प्रयासरत है। हालांकि, व्यापारी अपनी दुकानें खाली करने को राजी नहीं हैं। इससे पहले, नंदलालपुरा में बने नए बाजार में दुकानों के आवंटन के लिए लॉटरी आयोजित की गई थी, लेकिन केवल सात दुकानदार ही पहुंचे। अब दूसरी लॉटरी कल आयोजित की जाएगी, जिसमें अनुपस्थित दुकानदारों के नाम भी किसी अन्य व्यक्ति की सहायता से निकाले जाएंगे।

यहां स्थित हैं कुल 126 दुकानें

बरसों पुराने शिवाजी मार्केट में 126 दुकानदार हैं, जिन्होंने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उन्हें किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। उनका कहना है कि नंदलालपुरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया नया बाजार पूरी तरह असफल साबित हुआ है। विशेष रूप से, तीसरी मंजिल पर दुकानें आवंटित किए जाने से व्यापार समाप्त होने की आशंका है। इसी कारण दुकानदार नए बाजार में शिफ्ट होने का विरोध कर रहे हैं।

बच्चों के हाथों निकलेगी लॉटरी

नगर निगम के अपर आयुक्त नरेंद्र पांडे के अनुसार, यदि दुकानदार कल लॉटरी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेते हैं, तो उनके नामों की लॉटरी किसी आम नागरिक या बच्चों की सहायता से निकाली जाएगी और आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद, निगम के अधिकारी बाजार खाली कराने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।