एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड के चौड़ीकरण के काम में बाधा बने मकानों को गुरुवार को पुनः हटाया गया। इस बार 182 मकानों और दुकानों के हिस्सों को तोड़ा जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने पहले ही 140 से अधिक मकानों पर यह कार्रवाई की थी। आज सड़क के दूसरी ओर स्थित मकानों और दुकानों को लक्षित किया गया है। सुबह से ही नगर निगम का बड़ा अमला दलबल के साथ मौके पर तैनात था।
नगर निगम की कार्रवाई से पहले ही स्थानीय निवासियों ने अपने-अपने मकानों के नुकसान होने वाले हिस्सों को स्वयं तोड़ना शुरू कर दिया था और मकानों में रखा सामान भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया था। नगर निगम की टीम ने पहले ही नोटिस जारी कर मकानों पर निशान लगा दिए थे, जिसके बाद लोगों ने चिन्हित हिस्सों को तोड़ने का कार्य पहले ही आरंभ कर दिया था।
182 मकानों-दुकानों पर चला बुलडोज़र
मालवीय नगर गली नंबर 2 से एलआईजी लिंक रोड तक सड़क चौड़ीकरण की योजना के तहत इस मार्ग पर आने वाले मकानों और दुकानों को तोड़ने का काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। प्रभावित मकानों को पहले ही कुछ महीनों पूर्व नोटिस भेजा जा चुका था। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने 5 जेसीबी और 5 पोकलेन मशीनों की मदद से रोड के एक तरफ बने मकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तोड़ दिया।
गुरुवार को नगर निगम की टीम 5 जेसीबी और 5 पोकलेन मशीनों के साथ पुनः मौके पर पहुंची और रोड के दूसरी तरफ बने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। यह कार्य शाम तक जारी रहेगा, जिसके बाद मलबा हटाने का काम किया जाएगा। आज कुल 182 मकानों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, प्रभावित मकानों में रहने वाले 28 परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।









