MP News : गुंडे बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कठोरता से करें कार्रवाई – CM शिवराज सिंह चौहान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 29, 2023
CM Shivraj

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः इंदौर की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।मुख्यमंत्री चौहान ने गुंडे बदमाश और असामाजिक तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ रहे ।आम जनता में पुलिस पर विश्वास होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशा करने जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर तुरंत कार्यवाही की जाए।

Read More : मोहब्बत का पैगाम देने के लिए राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर रवाना, राहत कैंपों में सुनेंगे पीड़ितों का दर्द

मुख्यमंत्री निवास समत्व कार्यालय भवन में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह  राजेश राजौरा पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना , एडीजी इंटेलिजेंस  आदर्श कटियार, ओ एस डी मुख्यमंत्री अंशुमन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।इंदौर से इंदौर पुलिस कमिश्नर  मकरंद देउस्कर, कमिश्नर डा. पवन शर्मा, कलेक्टर डा. इलैया राजा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।