मणिपुर। मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिन मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। वे आज सुबह मणिपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, राज्य में अब तक 120 लोगों को मौत हो चुकी है। राज्य और केंद्र सरकार की ओर से लगातार शांति की अपील की जा रही है, इस बीच अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता भी मणिपुर का दौरा कर रहे हैं।
राहुल गांधी आज से दो दिन मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राहुल गांधी राहत शिविरों का दौरा करेंगे और पीड़ितों का हाल जानेंगे। राहुल गांधी इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी आज राहत शिविरों का दौरा करेंगे। वे प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनका दर्द सुनेंगे। दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के अगले दिन मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने गृह मंत्री शाह की मुलाकात की थी और हालात के बारे में जानकारी दी थी।
Also Read – समान नागरिक संहिता पर एक बार फिर तेज हुई सियासत, समर्थन में AAP-शिवसेना, एनसीपी न्यूट्रल
बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मणिपुर का दौरा किया था और राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों की बात सुनी थी। केंद्र सरकार के साथ सर्वदलीय बैठक के बाद अब राहुल गांधी मोहब्बत का पैगाम देने के लिए दो दिन के मणिपुर के दौरे पर रवाना हो गए हैं। यात्रा के दौरान राहुल गांधी इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। अगर मणिपुर में हिंसा की बात करें तो यहां मैतई और कुकी समुदाय के बीच विवाद जारी है, जिसकी वजह से अभी तक पूरे राज्य में हिंसा की आग फैली हुई है।