सांसद लालवानी ने वेद मंत्रों के बीच 1100 कमलपुष्पों से किया भगवान शिव का पुष्पार्चन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 20, 2024

इंदौर। एयरपोर्ट रोड स्थित श्री श्री विद्या धाम पर सांसद शंकर लालवानी ने वेद मंत्रों के बीच 1100 कमलपुष्पों से भगवान शिव का पुष्पार्चन किया। सुबह 11:00 से शुरू हुए अनुष्ठान में सैकड़ो ब्राह्मण बटुकों के वेद मंत्रों के बीच सांसद शंकर लालवानी ने भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक किया उसके बाद 1100 कमल पुष्पों से पुष्पा अर्चन किया।


सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के सुख समृद्धि की कामना की। भगवान के चरणों में कमल पुष्प चढ़ाकर सांसद लालवानी ने मोदी सरकार 400 पार हो ऐसी कामना की। इस अवसर पर संसद लालवानी ने आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री चिन्मयानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद लिया। विनोद सिंघल व अन्य साथियो के साथ सैकड़ो ब्राह्मण बटुक भी उपस्थित रहे।