मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत इंदौर जिले में एक लाख 21 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: May 21, 2023
इंदौर।  इंदौर जिले में राज्य शासन द्वारा दिशा-निर्देशानुसार चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शिविर आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों से 15 विभागों की चिन्हित 68 सेवाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक हजार 300 से अधिक शिविर आयोजित कर एक लाख 43 हजार 65 आवेदन प्राप्त किये गये। इनमें से एक लाख 21 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इस तरह कुल प्राप्त आवेदनों में से निराकृत आवेदनों का प्रतिशत लगभग 85 है। गत 10 मई से प्रारंभ हुआ यह अभियान आगामी 31 मई तक चलेगा।
जिले में चिन्हित 68 सेवाओं के तहत शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अभियान के अंतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे। आवेदनों को प्राप्त करने के लिए आगामी 31 मई तक निरंतर शिविर आयोजित किए जाए। शिविरों के अलावा कार्यालयों में भी आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। बताया गया कि जिले में राजस्व विभाग द्वारा अभियान के अंतर्गत 31 हजार 558 आवेदन प्राप्त कर 28 हजार 568 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। राजस्व विभाग द्वारा खसरा और खतोनी की प्रतिलिपियां प्राप्त करने के संबंध में मिले सभी 17 हजार 497 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इसी तरह चालू नक्शे की प्रतिलिपियों की सभी 5 हजार 250 आवेदन स्वीकृत कर दिए गए हैं।
अविवादित नामांतरण के 5 हजार 521, अविवादित बंटवारे के 300 आवेदनों का निराकरण किया गया है। इसके अलावा सर्वाधिक 14 हजार 913 आवेदन अनुसूचित जाति-जनजाति के जाति प्रमाणपत्र बनाने के निराकृत किए गए हैं। इसी के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाणपत्र बनाने संबंधी 9 हजार 573, ऊर्जा विभाग द्वारा निम्नदाब के व्यक्तिगत स्थायी नवीन कनेक्शन के लिए 5 हजार 555, मांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद वर्तमान नेटवर्क से निम्नदाब स्थायी नवीन कनेक्शन प्रदान करने संबंधी 3 हजार 50 तथा किसान क्रेडिट कार्ड संबंधी 20 हजार 488 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
जिले में क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा कॉलेजों और अन्य जगहों पर शिविर लगाकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इसके तहत लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के संबंध में कुल 4 हजार 370 आवेदन मिले थे। इनमें से 4 हजार 334 आवेदनों का निराकरण कर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की गयी। इसी तरह 1526 ड्राइविंग लाइसेंसों का नवीनीकरण भी किया गया। जिले में अन्य विभागों द्वारा भी चिन्हित सेवाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया गया।