स्थगित हुआ मोन गिरफ्तारी का कार्यक्रम, निगम कमिश्नर ने दिया था आश्वासन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 16, 2021
indore news

नगर निगम कमिश्नर के आश्वासन के बाद मोन गिरफ्तारी का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। बताया जा रहा है कि, जिला प्रशासन इंदौर के मध्य से इंदौर नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने रायवाड़ा पथ विक्रेता महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए बुलाया था। ऐसे में प्रतिनिधिमंडल ने कुछ प्रस्ताव कमिश्नर के सामने रखें जो कुछ इस तरह है।

प्रस्ताव –

हाथों में अपनी सामग्री लेकर व्यापारियों को रोजगार करने दिया जाए।
सप्ताह में 2 दिन शनिवार रविवार फेरी वालों को रोजगार करने का अवसर दिया जाए, गुमास्ता कानून में रविवार को बाजार बंद रहता है।
गोपाल मंदिर की गली जिसमें यातायात व्यस्त रहता है उसे रेड जोन घोषित कर दिया जाए।
दोनों बिंदुओं पर विचार कर 3 दिन में अपना डिसीजन महासंघ को देने का निर्णय हुआ है।
महासंघ ने निर्णय लेकरअपना मोन गिरफ्तारी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।