बाल-बाल बचे कैलाश विजयवर्गीय! देर रात हुआ एक्सीडेंट, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 6, 2025

Kailash Vijayvargiya Car Accident : मध्य प्रदेश में कल देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कार का गुरुवार देर रात एक्सीडेंट हो गया था। मंत्री उसे वक्त कार के अंदर ही मौजूद थे। हालांकि यह हादसा टल गया और मंत्री बाल बाल बच गए।

इस हादसे के बाद भी मंत्री ने उनकी कार को टक्कर मारने वाले कार चालक को बड़ा दिल दिखाते हुए माफ कर दिया। मंत्री ने कार चालक को ध्यान रखने की सीख दी और इसके साथ ही उन्हें जाने दिया।

कैसे हुआ हादसा ?

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कार का गुरुवार देर रात इंदौर में एक्सीडेंट हो गया था। घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र के नगर निगम चौराहे के पास हुई थी। काफिला शिवाजी मार्केट से मच्छी मार्केट की ओर जा रहा था। इसी दौरान इमली बाजार की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने मंत्री की कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार के पीछे हिस्से में लगी तेज टक्कर से मंत्री की वाहन असंतुलित हो गई थी। ड्राइवर ने बड़ी चतुराई से कार को संभाला। हालांकि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है।

टक्कर मारने वाले कार चालक को बड़ा दिल दिखाते हुए किया माफ 

इसके बाद मंत्री विजयवर्गीय विजयवर्गीय खुद कार से नीचे उतरे और उन्होंने एक्सीडेंट को गंभीरता से देखा। जिस कार ने मंत्री की कार को टक्कर मारी थी, उनमें एक परिवार बैठा था। परिजनों ने कार से बाहर निकलकर मंत्री से माफी मांगी। इस पर मंत्री ने भी बड़ा दिल दिखाया और परिवार को सावधानी रखने की समझाइए दी। फिर मंत्री वहां से रवाना हो गए।