शहर में जारी मेट्रो ट्रैक निर्माण की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को इंदौर के विजय नगर पहुंचे। उनके साथ मेयर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने अधिकारियों से कहा कि मेट्रो ट्रैक और स्टेशन निर्माण के बीच सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कई स्थानों पर गड्ढे बन चुके हैं, जिन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मेट्रो परियोजना के चलते आम नागरिकों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि पेचवर्क का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है।
सुखलिया चौराहे पर मेट्रो पिलर बना खतरे का कारण
विजय नगर के निरीक्षण के बाद मंत्री का काफिला सुखलिया ग्राम चौराहे पर पहुंचा, जहां मेट्रो पिलर से जुड़ा मुद्दा सामने आया। इंजीनियर अतुल शेठ ने बताया कि चौराहे के बीच में बने पिलर के कारण सड़क के दूसरी ओर आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाना चाहिए।
निरीक्षण कर ली निर्माण कार्य की जानकारी
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पिलर को हटाना संभव नहीं है, लेकिन ट्रैफिक इंजीनियरिंग के माध्यम से यातायात को व्यवस्थित किया जाएगा। मंत्री विजयवर्गीय ने मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए निर्माण प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने रेडिसन चौराहा तक मेट्रो संचालन की संभावित तारीख के बारे में पूछा, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक 17 किमी मार्ग पर ट्रायल रन पूरा हो चुका है और लगभग छह महीने में संचालन शुरू करने की स्थिति बन जाएगी। इसके बाद मंत्री मेट्रो के गांधी नगर डिपो पहुंचे और वहां की तैयारियों का भी अवलोकन किया।










