आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 व वॉटर प्लस सर्वेक्षण के संबंध में की बैठक, व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: June 16, 2023

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 व वॉटर प्लस सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक यंत्री, विभाग प्रमुख, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, जलप्रदाय सहायक यंत्री, उपयंत्री व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

आयुक्त सिंह द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 व वॉटर प्लस सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, नगर निगम द्वारा कि जा रही तैयारियों के संबंध में समस्त अपर आयुक्त व विभाग प्रमुख को आवंटित झोन क्षेत्र में सर्वेक्षण की गाइड लाईन व प्रोटोकॉल अनुसार आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान सर्वे दल द्वारा रहवासी क्षेत्र, उद्यान क्षेत्र, व्यवसायिक क्षेत्र, सार्वजनिक शौचालय व मुत्रालय के साथ ही बाजारो में वर्तमान में क्यां-क्यां तैयारियां की गई है, और प्रोटोकॉल अनुसार क्यां-क्यां तैयारियां की जाना है, के संबंध में भी अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 

इसके साथ ही आयुक्त सिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण व वॉटर प्लस सर्वेक्षण के दौरान क्षेत्र में मुख्य मार्ग, फुटपाथ, पाथ-वे, चेम्बर सफाई में आवश्यकतानुसार सौन्दर्यीकरण कार्य, पेटिंग कार्य, साज-सज्जा कार्य करने के झोनल अधिकारी, जलप्रदाय व जनकार्य विभाग के इंजीनियरो को कार्य करने के निर्देश दिये गये। साथ ही वॉटर प्लस सर्वेक्षण के तहत शहर में स्थित वॉटर बॉडीस, ओपन डेफिकेशन, येलो स्पॉट, रेड स्पॉट की मॉनिटरिंग करने, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड क्षेत्र में पर्याप्त सफाई व्यवस्था, डेनेज लाईन सफाई कार्य, नदी-नाला सफाई कार्य आदि की भी झोनवार समीक्षा करते हुए, आगामी 03 दिवस में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।