भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों द्वारा निर्वाचन की तैयारियों संबंधी ली गई बैठक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 26, 2024

इंदौर 26 अप्रैल 2024। इंदौर संसदीय क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए व्यापक तैयारियां जारी है। इन्ही तैयारियों के संबंध में आज यहां भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों द्वारा संयुक्त बैठक ली गई। बैठक में आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.आर. सेल्वाराज, पुलिस प्रेक्षक श्री निर्लिप्त राय,व्यय प्रेक्षक मत्ता पदमा तथा अलका गौतम मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह, एस.पी. ग्रामीण श्री सुनील मेहता, डीसीपी श्री हंसराज सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में प्रेक्षकगणो ने मतदाता जागरूकता अभियान, मतदान दलों के गठन तथा प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रो पर दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, व्यय निगरानी व्यवस्था सहित निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न तैयारियों की जानकारी ली।