महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने फिर जीता शहरवासियों का दिल, अपनी कार से बुजुर्ग व्यक्ति को पंहुचाया अस्पताल

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: September 25, 2022

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक बार फिर से इंदौर की जनता का दिल जीत लिया है। एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव की तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। दरअसल महापौर ने एम आर 10 पर एक बुजुर्ग का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था और बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिन्हें पैर में चोट आई, जिसके बाद महापौर ने बुजुर्ग घायल को अपनी कार में बैठाकर अस्पताल पहुचाया। इस दौरान mr10 पर जाम लग गया और बड़ी संख्या में लोग रोड़ पर जमा हो गए।

 

Must Read-इन जिलों में गिरेगी आकाशीय बिजली, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दी चेतावनी

इस दौरान महापौर खुद रोड़ पर खड़े हो गए और बुजुर्ग घायल की मदत की। खुद भी अस्पताल पंहुचे और घायल से मिले। महापुर पुष्यमित्र भार्गव की यह मानवता की मिसाल देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने इंदौर शहर वासियों का दिल जीत लिया है। इस वीडियो को देखकर अब लोग उनके तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। पुष्यमित्र भार्गव का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।