महापौर द्वारा एमआर 4 रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण, निर्माण कार्य में बाधक हिस्से को हटाने के निर्देश

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 30, 2024

इंदौर। जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के मध्य क्षेत्र में भागीरथपुरा से बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग तक निर्माणाधीन एमआर 4 रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, सचेतक एवं क्षेत्रीय पार्षद कमल वाघेला, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सहायक यंत्री श्री नरेश जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर भार्गव ने इस रोड के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया, जिसमें 36 करोड़ रुपये की लागत से 30 मीटर चौड़ाई कि सड़क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क चौड़ीकरण में बाधक हिस्से को हटाने के निर्देश दिए।

यह उल्लेखनीय है कि इस सड़क के दोनों ओर सीसी रोड, फुटपाथ और मिडियन का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद, भंडारी ब्रिज चौराहे से भागीरथपुरा, लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होते हुए बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग तक आने-जाने वाले राहगीरों को एक बेहतर और सुगम मार्ग उपलब्ध होगा।