महापौर ने किया मेघदूत गार्डन का निरीक्षण, इंदौर को स्वच्छता में 7वीं बार नंबर वन बनाने की दिलवाई शपथ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 16, 2023

Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर की स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रातः मेघदूत गार्डन का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सभापति मुन्ना लाल यादव, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, पार्षद शरद पवार, पूजा पाटीदार, एरोबिक्स क्लब के जितेंद्र में श्राम एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के साथ ही स्वस्थ बनाने के उद्देश्य चलाए जा रहे योग मित्र अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि अभी तक हमारे द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। योग्यता अभियान के तहत स्वच्छता को स्वास्थ्य जोड़ने का भी कार्य किया जा रहा है। अवसर पर माननीय महापौर द्वारा मेघदूत गार्डन का समृद्ध विकास के साथ ही योग शेड का निर्माण एवं अन्य आवश्यक विकास कार्य के संबंध में भी जानकारी दी गई। महापौर जी द्वारा आगामी स्वच्छ रक्षण को दृष्टिगत रखते हुए सभी के सहयोग से इंदौर को सातवीं बार स्वच्छता का आसमान छूने के लिए शपथ भी दिलाई गई।