Indore News : मारुती वैन चोर 7 लाख के वाहन के साथ पकड़ाया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 26, 2022

इन्दौर : पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर दिनांक 22.01.2022 को फरियादी आकाश वर्मा पिता सत्यनारायण वर्मा निवासी 415/2 शांतिदीप एजेंसी के पीछे, बाणगंगा इन्दौर के द्वारा उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि फरियादी की मारुति ओमनी वेन रजि. नंबर MP09T4510 उसके घर के सामने से कोई चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर अप.क्र. 124/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकऱण में चोरी हुई मारुति ओमनी वेन की तलाश कर बरामदगी हेतु एवं क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की धर पकड़ कर अन्य चोरी गये वाहनो की बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त इन्दौर महानगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस उपायुक्त इन्दौर (ज़ोन-03) श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के साथ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इन्दौर(ज़ोन-03) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर श्री धैर्यशील येवले के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । थाना बाणगंगा की उक्त पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 02 मारुति ओमनी वेन एवं 05 मोटर साईकिलें जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है ।

दिनांक 24.01.2022 को पुलिस थाना बाणगंगा की टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज के आधार पर एवं आसूचना तंत्र एवं मुखबीर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही कर शातिर वाहन चोर गोपाल सोनी पिता कैलाश सोनी उम्र 34 साल निवासी 152/5 बाबू मुराई कालोनी, थाना एरोड्रम इन्दौर को देवास से गिरफ्त में लिया एवं पूछताछ के आधार पर बदमाश ने बताया कि थाना बाणगंगा के प्रकरण में चोरी गई मारुति ओमनी वेन रजि. नंबर MP09T4510 को जप्त किया गया ।

बदमाश से अन्य वाहन चोरी की घटनाओ के संबंध में पूछताछ कर थाना एरोड्रम से चोरी गई एक मारुति ओमनी वेन एवं चोरी की अन्य 05 मोटरसाईकिलें कुल मशरुका कीमती 07,00,000 रुपये का जप्त किया गया ।

जप्त वाहनों का विवरण निम्नानुसार हैः-

01.. थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक – 124/2022 धारा 379 भादवि में फरियादी आकाश वर्मा पिता सत्यनारायण वर्मा निवासी 415/2 शांतिदीप एजेंसी के पीछे, बाणगंगा इन्दौर की चोरी गई मारुति ओमनी वेन का रजिस्ट्रेशन नंबर MP09T4510 जप्त की गई ।

02.. थाना एरोड्रम इन्दौर के अपराध क्रमांक – 60/2022 धारा 379 भादवि में फरियादी राजेश जोशी पिता मोतीलाल जोशी निवासी 280, आराधना नगर एरोड्रम इन्दौर की चोरी गई मारुति ओमनी वेन रजि. नंबर MP09BC0561 जप्त की गई ।

03.. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक – 1112/2019 धारा 379 भादवि में फरियादी राहुल पिता भैरुसिंह सिंगार निवासी 05 कावेरी, ब्लाक प्रथम वाहिनी इन्दौर की चोरी गई मोटर साईकिल होण्डा शाईन रजि. नंबर MP09QV5844 जप्त की गई ।

04.. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक – 1030/2021 धारा 379 भादवि में फरियादी दिनेश बकोरिया पिता रामभरोसे बकोरिया निवासी 217/4 सेक्टर बी कुशवाहन नगर इन्दौर की चोरी गई मोटर साईकिल हीरो सीडी डिलक्स रजि. नंबर MP09NC9474 जप्त की गई ।

05.. थाना हीरानगर इन्दौर के अपराध क्रमांक 450/2021 धारा 379 भादवि में फरियादी अनिल सुरागे पिता शिवराम सुरागे निवासी 13/9 परदेशीपुरा रोड इन्दौर की चोरी गई मोटर साईकिल टीवीएस अपाचे रजि. नंबर MP09QV4155 जप्त की गई ।

06.. थाना बड़वाह जिला खरगोन के अपराध क्रमांक 383/2018 धारा 379 भादवि में फरियादी रिशी दुबे पिता प्रदीप दुबे निवासी 77 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया इन्दौर की चोरी गई मोटर साईकिल हीरो पेशन प्रो रजि. नंबर MP09NQ1405 जप्त की गई ।

07.. एक मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिलक्स रजि. नंबर MP09NX3117 जप्त की गई ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. राजेन्द्र सोनी, उप निरी. जगदीश मालवीय, सहा. उप निरी. शैलेन्द्र चौहान, प्र.आर. 2903 शैलेन्द्र मीणा, प्र.आर. 1691 राजीव यादव, आर. 1199 राजकुमार चौबे, आर. 3714 मालाराम सिकरवार, आर. 3091 त्रिलोक मण्डवाल, आर. 1634 दीपक जाट, आर. 2507 सूरज कुंवर, आर. 2566 अभिषेक जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा ।