लोकसभा चुनाव 2024 : मतगणना प्रेक्षक इंदौर पहुंचे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 2, 2024

इंदौर : लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत इंदौर में मतगणना 4 जून को होगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि मतगणना के लिए इंदौर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना की निगरानी के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षक इंदौर आ गये हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, इंदौर-एक, इंदौर-दो और इंदौर-तीन के लिये डॉ. आर सेल्वाराज, इंदौर-चार और राऊ के लिए श्री किरण बापू महाजन और विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5, सांवेर और डॉ. अम्बेडकर नगर महू के लिए भंवर लाल मेहरदा को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। नियुक्त सभी मतगणना प्रेक्षक इंदौर पहुंच चुके हैं।