एलएमडब्लू ने उत्तर और पश्चिम जोन के ग्राहकों को सर्विस देने की क्षमता बढ़ाने के लिए इंदौर में 20 हजार वर्गफीट के नए ‘‘स्पेयर पार्ट्स वेयरहाउस’’ का किया उद्घाटन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 25, 2023

एलएमडब्लू ने अपनी सर्विस क्षमता बढ़ाने के लिए इंदौर में अपने अत्याधुनिक स्पेयर पार्ट्स वेयरहाउस और रिपेयर सेंटर सुविधा का उद्घाटन किया है। यह सुविधा वेयरहाउस नं. 2, प्लॉट नं. 2, एंपायर लॉजिपार्क ब्लॉक ‘ओ’, अर्जुन बड़ोदा रोड, बड़ोदा अर्जुन, इंदौर, मध्य प्रदेश – 453771 में स्थित है।

इस वेयरहाउस का उद्घाटन एलएमडब्लू के होल टाईम डायरेक्टर, जयदेव जयवर्थनावेलु द्वारा 10 नवंबर, 2023 को किया गया। यह नया वेयरहाउस एलएमडब्लू पेस (एलएमडब्लू प्रोफेशनल आफ्टरमार्केट केयर फॉर एक्सिलेंस) की थीम के अनुरूप इसके प्रतिष्ठित ग्राहकों को प्रभावशाली और चुस्त सेवा प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

20,000 वर्गफीट में स्थित यह वेयरहाउस उत्तर और पश्चिम के क्षेत्र में स्थित ग्राहकों को सेवाएं देगा। महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित होने के कारण यहाँ से 24 से 72 घंटों में तीव्र प्रतिक्रिया व सपोर्ट संभव हो सकेगी, जिससे मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे मुख्य बाजारों में ग्राहकों को सुगम सेवाएं मिल सकेंगी।

यह न केवल एक वेयरहाउस सुविधा है, बल्कि यहाँ पर एक रिपेयर सर्विस स्टेशन भी स्थित है, जो विस्तृत और गुणवत्तापूर्ण कस्टमर सपोर्ट प्रदान करने की एलएमडब्लू की प्रतिबद्धता के साथ सभी मेकेट्रोनिक्स सामान की सर्विसिंग के लिए समर्पित है।
एलएमडब्लू अतुलनीय सेवा और ऑपरेशनल एक्सिलेंस के लिए तत्पर है, इसलिए यह नया वेयरहाउस कंपनी द्वारा विस्तृत क्षमताएं और ग्राहक संतुष्टि प्रदान करने की ओर एक महत्वपूर्ण प्रगति है।