MP

इंदौर में सीसीटीवी के माध्यम से होगा मतगणना का सीधा प्रसारण, राज्य निर्वाचन कार्यालय ने दी अनुमति

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 16, 2022

Indore : राज्य निर्वाचन कार्यालय के द्वारा इंदौर में इंदौर नगर निगम के चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना के दौरान ईवीएम मशीनों की सीसीटीवी के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण करने की अनुमति दे दी गई है । इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं इंदौर के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के द्वारा कल नेहरू मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम पर इस मांग को प्रमुखता के साथ उठाया गया था।

Read More : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे’ का लोकार्पण, दिल्ली से चित्रकूट की यात्रा होगी 6 घंटे में

इंदौर में सीसीटीवी के माध्यम से होगा मतगणना का सीधा प्रसारण, राज्य निर्वाचन कार्यालय ने दी अनुमति

राज्य निर्वाचन कार्यालय के द्वारा सीसीटीवी पर प्रसारण की अनुमति नहीं दिए जाने का कांग्रेस ने विरोध करते हुए आज धरना देने का ऐलान किया था । इस मामले में अब राज्य निर्वाचन कार्यालय के द्वारा अनुमति दे दी गई है । इसके लिए कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन कार्यालय तथा इंदौर के जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है । इसके साथ ही आज होने वाला कांग्रेस का धरना भी निरस्त कर दिया गया है।