Live : Indore ने मारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बाजी, इंदौर के नाम 3 अवार्ड

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 20, 2021

Indore News: (इंदौर) देश के सबसे स्वच्छ शहर (Swachta Sarvekshan) का तमगा हासिल कर चुके इंदौर (Indore) को इस बार भी स्वच्छता में नंबर-1 का अवार्ड मिल गया है। दरअसल, दिल्ली में आयोजित इस समारोह में इंदौर को कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग का खिताब भी मिला है। बताया जा रहा है कि 12 करोड़ का सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड भी इंदौर नगर निगम को मिला है। जानकारी के मुताबिक, ये पुरस्कार पहली बार शुरू किया गया है। इंदौर शहर को इस बार भी कुल तीन पुरस्कार मिले हैं। साथ ही सफाई मित्र इंदिराबाई आदिवाल को भी सम्मानित किया गया।

Live : Indore ने मारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बाजी, इंदौर के नाम 3 अवार्ड

ये भी पढ़े – स्कोडा स्लाविया: इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा के दूसरे मॉडल का बाज़ार में आगमन

इसके लिए इंदौर कलेक्‍टर मनीष सिंह के ट्वीट पर सीएम शि‍वराज ने अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं। वहीं इंदौर कलेक्टर ने कहा है कि इंदौर के जनप्रतिनिधियों के सहयोग, नगर निगम की पूरी टीम की मेहनत और नागरिकों के अनुशासन को देखते हुए पूरा शहर आश्वस्त है कि इंदौर को पुनः पांचवी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव अवश्य मिलेगा।