इंदौर में टीम इंडिया की एशिया कप फाइनल की जीत का उत्सव जोरदार तरीके से मनाया गया। लोग सड़कों पर पटाखे फोड़ते और खुशी जाहिर करते दिखाई दिए। इसी उत्सव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी खेल प्रेमियों के साथ मिलकर जश्न मनाया। इंदौर के मां कनकेश्वरी नवरात्रि पंडाल में सीएम मोहन यादव और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनता से जीत के जयकारे लगवाए।
सुन ले बीटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान
View this post on Instagram
इंदौर में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पाकिस्तान की आलोचना की। उन्होंने खेल प्रेमियों से अपने मोबाइल की टॉर्च जलाने का अनुरोध किया और कहा कि यहां मौजूद हर व्यक्ति का मोबाइल टॉर्च जलना चाहिए। जैसे ही सभी टॉर्च जल गए, सीएम मोहन यादव ने जयकारों के साथ नारे लगाए: “सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान”। मुख्यमंत्री के नारे लगाने पर वहां मौजूद खेल प्रेमी भी उन्हें जोर से दोहराने लगे। भारत की इस जीत का उत्सव पूरे शहर में जोरों से मनाया गया।
कैलाश विजयवर्गीय ने भी लगाए सीएम के साथ नारे
कार्यक्रम में उपस्थित कैलाश विजयवर्गीय भी काफी उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मिलकर “सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान” का नारा लगाया। उल्लेखनीय है कि दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, और यह टूर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी जीत रही।
राजवाड़ा में जमकर हुई आतिशबाजी
इंदौर के राजवाड़ा में भी भारतीय टीम की जीत पर जोरदार उत्सव मनाया गया। जीत का चौका लगते ही वहां जुटे इंदौरवासियों ने जोश के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। ढोल की थाप पर लोग नाचते और झूमते नजर आए, वहीं कई लोगों ने तिरंगा लेकर अपनी खुशी का इज़हार किया। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान लोगों ने भारत का झंडा लहराकर भी अपनी खुशियों का इज़हार किया।