Indore : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार देर रात ‘लव जिहाद’ के संदेह में जमकर हंगामा हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक युवती के साथ कार में घूम रहे जिम ट्रेनर को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और युवक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, घटना शहर के पलसीकर चौराहे के पास की है। शादाब मंसूरी नामक जिम ट्रेनर एक युवती के साथ कार में था, तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने युवक पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए उसे कार से बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने की कार्रवाई
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस शादाब और युवती को पहले भंवरकुआं थाने ले गई। हालांकि, घटनास्थल जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में होने के कारण मामला वहां स्थानांतरित कर दिया गया।
जूनी इंदौर थाने में युवती ने शादाब के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने से साफ इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती ने युवक को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी। शिकायत न होने के बावजूद, पुलिस ने मंगलवार को शांति भंग की आशंका में शादाब मंसूरी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की और उसे जेल भेज दिया।
बजरंग दल ने लगाए गंभीर आरोप
इस मामले पर बजरंग दल के जिला संयोजक विजय कलखोर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि शादाब मंसूरी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। “यह युवक जिम में आने वाली हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है और उन्हें धोखा देता है। हमने उसे रंगे हाथों पकड़ा है।”
संगठन का आरोप है कि शादाब अपनी पहचान छिपाकर युवतियों से नजदीकियां बढ़ाता है। फिलहाल पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।











