Indore Breaking : नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता कपिल पाठक की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई। एफआईआर में कुल आठ लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें चौकसे भी शामिल हैं।
हीरानगर में पानी के टैंकर को लेकर हुआ था विवाद
देर रात हीरानगर थाना क्षेत्र में पानी के टैंकर के वितरण को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। टकराव इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है।

चौकसे के समर्थकों ने गिरफ्तारी का किया विरोध
गिरफ्तारी के बाद चौकसे को मेडिकल परीक्षण के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उनके समर्थकों ने थाने के बाहर जोरदार नारेबाजी की और गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया।
हीरानगर थाने में चिंटू चौकसे सहित सात अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन ने मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।