छावनी अनाज मंडी में सॉफ्ट बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में लक्ष्मी नगर टाइगर्स ने जीता खिताब

bhawna_ghamasan
Published:

इंदौर। छावनी अनाज मंडी परिसर में कृषि उपज व्यापारी संघ मनोज काला अध्यक्ष, एम .पी.एल वर्किंग कमेटी के तत्वाधान में 16 टीम का सॉफ्ट बाल क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिला जहां एम पी एल कमिटी के सदस्य सचिन अग्रवाल, पवन गोयल ,लवीश शाह, अंकित बलदेवा,सुमित महेश्वरी,यश काला,अर्पण गोयल ,विरल काला, महादेव बलदेवा, मयंक अग्रवाल, गौरव बांसल ,रौनक सुराना और अन्य लोग मौजूद थे।

वर्धन खंडेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच बजरंगी बल्दवास वीएस लक्ष्मी नगर टाइगर्स के बीच देखने को मिला जहां बजरंगी बल्दवास ने पहली बल्ले बाजी करके 26 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्मी नगर टाइगर्स ने 6 विकेट से जीत कर एम पी एल सॉफ्ट बाल सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया ।