भूमाफिया ‘चंपू’ अजमेरा ने मांगी विदेश जाने की मंजूरी, शासन ने जताई आपत्ति

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 13, 2024

इंदौर : भू माफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जब्त पासपोर्ट को रिलीज करने की मांग करते हुए विदेश जाने की इच्छा जताई है. भू माफिया चंपू का कहना है कि हाईकोर्ट इस मामले पर विचार करें और मेरा पासपोर्ट रिलीज करें ताकि मैं विदेश जा सकूं। हालांकि इस पर शासकीय अधिवक्ता ने आपत्ति जताई है. इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर अगले हफ्ते तक सुनवाई करने की बात कही है.

पूछताछ के दौरान भू माफिया चंपू अजमेरा ने विदेश जाने का कारण बताया और विदेश के जाने के बारे में जानकारी देते हुए चंपू अजमेरा ने कहा कि वह अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के लिए सिंगापुर जाना चाहता है, उसे अपनी बेटी का शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश करना है इसके लिए पासपोर्ट रिलीज करने की मांग मेरे द्वारा की जा रही है.

वहीं शासकीय अधिवक्ता ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि चंपू की बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता वे इससे पहले मुंबई में बेटी के एडमिशन की बात कहते हुए विदेश जाने का कह रहे थे अब सिंगापुर की बात कह रहे हैं. इस बात पर भरोसा करना मुमकिन नहीं है. फिलहाल इस बात पर गौर किया जाएगा और इसके बाद हाई कोर्ट के सभी पक्षों से जवाब मांगते हुए मामले की सुनवाई अगले सप्ताह तक करना तय किया है.

गौरतलब है कि भू माफिया चंपू अजमेरा को सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2021 में अन्य भू माफियों सहित जमानत दे दी थी. परंतु सुप्रीम कोर्ट ने जमानत से पहले मुख्य शर्त यह रखी थी की वे जमीन के पीड़ितों को यह जेल से बाहर आकर निराकरण करेंगे परंतु जमानत से बाहर आने के बाद भी 50 प्रतिशत पीड़ितों का अब तक निराकरण नहीं हुआ और यह मामला अभी तक इंदौर हाई कोर्ट में चल रहा है.