मोदी की सादगी पर भारी पड़ा लालवानी का 3 एम का प्रेम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 1, 2023
narendra modi

इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा की सादगी पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का 3 एम का प्रेम भारी पड़ गया है । शुक्ला ने कहा कि मोदी की आज की भोपाल यात्रा को भाजपा के मीडिया सेल के द्वारा प्रचारित किया जा रहा है । यह कहा जा रहा है कि इंदौर की घटना से दुखी होकर मोदी के द्वारा भोपाल यात्रा में स्वागत नहीं कराया गया । प्रदेश सरकार और प्रदेश भाजपा के नेताओं के द्वारा सादगी के साथ मोदी की अगवानी की गई ।

शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस सादगी पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का 3 एम का प्रेम भारी पड़ गया । इंदौर की जिस घटना से मोदी इतने दुखी हो रहे हैं उस घटना के लिए जिम्मेदार समझे जा रहे सांसद शंकर लालवानी इंदौर के नागरिकों के दुख दर्द में सहभागी बनने के बजाय कल शुक्रवार को भोपाल चले गए थे । नागरिकों के प्रति सद्भावना व्यक्त करने के बजाय उनके सिर पर 3 एम का प्रेम सवार था । मंच, माला और माइक के प्रेम में अधिक अभिभूत होकर उन्होंने इंदौर की जनता को नकार दिया और अपने प्रेम को चुन लिया । विधायक शुक्ला ने कहा कि सांसद का यह व्यवहार इंदौर के नागरिकों के लिए एक नया दर्द देने वाला है । जो नागरिक इस घटना से पीड़ित और प्रभावित हुए हैं वे तो सांसद के इस हकीकत के चेहरे को पहचानते हैं लेकिन अब पूरा शहर उनकी हकीकत को जान गया है ।