इंदौर (Indore News) : वाॅटर प्लस सर्वे में इंदौर शहर देश में पहला वाॅटर प्लस शहर बनने पर सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल का स्वागत किया गया।इस अवसर पर सांसद श्री लालवानी द्वारा वाॅटर प्लस सर्वे में इंदौर को सिरमोैर बनाने पर सांकेतिक रूप निगम के झोन 16 के डेनेज सुपरवाईजर श्री सौरभ गौसर जिनके द्वारा चंदन नगर, धर्मराज कालोनी व नगीन नगर जैसी कालोनियों में वाॅटर प्लस सर्वे में कठिन व सराहनीय कार्य करने पर सम्मान किया गया।
इसके साथ ही निगम अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ ही गुरूनानक कालोनी निवासी श्री मोती सिंग द्वारा अपने व्यक्तिगत सीवर लाईन को रूपये 50 हजार व्यतिगत खर्च कर मेन सीवरेज लाईन से जोडने का कार्य करने पर सम्मान किया गया।
![Indore News : इंदौर वाॅटर प्लस शहर घोषित होने पर लालवानी ने किया आयुक्त का स्वागत](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/08/pratibha-pal-1.jpg)