Indore Vaccination : कोरोना वैक्सीन लगावाने पर लखननाथ को लकी ड्रा में मिला फ्रीज

इंदौर (Indore News) : कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जिलेवासियों को प्रेरित करने के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में जिलेभर में हितग्राहियों के वैक्सीनेशन उपरांत लकी ड्रा निकाले जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर परिषद राऊ के नाथ संप्रदाय के लखननाथ को वैक्सीनेशन कराने के पश्चात 2 सितम्बर को आयोजित किये गये लकी ड्रा में प्रथम पुरूस्कार के रूप में फ्रीज गिफ्ट किया गया है।

उल्लेखनीय है कि नाथ संप्रदाय के लखननाथ जो कि सपेरा का कार्य करता है, जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये 3 दिवसीय टीकाकरण महाअभियान में कोरोना के टीके से वंचित रह गया था। राऊ एसडीएम श्री प्रतुलचंद्र सिन्हा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राकेश चौहान सहित टीकाकरण कार्य में संलग्न टीम ने लखननाथ के घर पहुंचकर उसे वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने लखननाथ को बताया कि वैक्सीनेशन लगवाकर वह ना केवल खूदकों बल्कि अपने पूरे परिवार को कोरोना के खतरे से सुरक्षित रख सकता है। इस दौरान लखननाथ को उसी के संप्रदाय के अन्य व्यक्तियों के उदाहरण दिये गये जिन्होंने कोरोना का टीका लगावाकर खूदकों सुरक्षाचक्र प्रदान किया है।

लखननाथ को जब वैक्सीनेशन के महत्व की बात समझ आयी तो उसने तीन दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतिम दिन 31 अगस्त 2021 को गुरुकल स्कूल स्थित टीकाकरण केन्द्र पर जा कर प्रथम डोज लगवाया। तद्पश्चात गत दिवस आयोजित किये गये लकी ड्रॉ में लखननाथ का नाम प्रथम विजेता के रूप में घोषित हुआ। लखननाथ को टीकाकरण कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा फ्रीज उपहार में दिया गया।

Indore Vaccination : कोरोना वैक्सीन लगावाने पर लखननाथ को लकी ड्रा में मिला फ्रीज

लखननाथ ने प्रशासन को आभार व्यक्त करते हुये कहा कि वे टीकाकरण कराने से डर रहे थे। लेकिन एसडीएम श्री सिन्हा के समझाने पर उन्होंने कोरोना का टीका लगवाकर ना केवल खूदकों सुरक्षित किया बल्कि लकी ड्रा के माध्यम से उन्हें फ्रीज भी प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वे कोरोना का दूसरा डोज भी समय-सीमा अंतर्गत जरूर लगवायेंगे।