Khelo India 2023 : खेलों के महाकुंभ में टेबल टेनिस में ब्लू बेज अंपायर खेल पर रखेंगे पैनी नजर, दर्शकों से भरने लगा हॉल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 30, 2023

आबिद कामदार

शहर में खेलों का महाकुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत चंद मिनटों में होने वाली है। 30 जनवरी से 3 फरवरी तक होने वाले इन गेम्स में अभय प्रशाल में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। टेबल टेनिस के दर्शको का जमावड़ा अभी से लगना स्टार्ट हो गया है।

तीन टेबल पर खेले जायेंगे 15 मैच

टेबल टेनिस के लिए अभय प्रशाल में तीन टेबल लगाई गई है। इस हॉल में तीन बजे से प्रारंभ होकर सात बजे तक 15 मैच होंगे। जिसमें इंडिविजुअल 30 प्लेयर अपनी खेल प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे।मैच के लिए देश के कई राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे है। खेल के इस महाकुंभ में नेशनल रैंकिंग के प्लेयर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

Read More : Vastu Tips: आप भी खाने की थाली में एक साथ परोस देते है 3 रोटियां, तो हो जाए सावधान, इन परेशानियों को दे रहे बुलावा

Khelo India 2023 : खेलों के महाकुंभ में टेबल टेनिस में ब्लू बेज अंपायर खेल पर रखेंगे पैनी नजर, दर्शकों से भरने लगा हॉल

स्कूल के बच्चों ने अभी से हॉल में बना ली जगह

खेलों के इस महाकुंभ का लुत्फ उठाने के लिए शहर के कई स्कूल के बच्चो ने हॉल में आना शुरू कर दिया है। बच्चों में होने वाले टेबल टेनिस को देखने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है।

बड़ी स्क्रीन के साथ हाई क्वालिटी कैमरा रखेंगे मैच की बारीकी पर नजर

Read More : मुरैना विमान हादसे के बाद MP में लागू हुई DGCA गाइडलाइन, अब ये पायलट ही उड़ा सकेंगे हेलीकॉप्टर

खेल में किसी तरह की कोई चूक या गलती ना हो इसके लिए हाई क्वालिटी रिकॉर्डेड कैमरा तैनात है। इनमें मैच के हर पहलू को बारीकी से रिकॉर्ड किया जायेगा। वहीं हर टेबल पर एक स्क्रीन और हॉल में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है।

Khelo India 2023 : खेलों के महाकुंभ में टेबल टेनिस में ब्लू बेज अंपायर खेल पर रखेंगे पैनी नजर, दर्शकों से भरने लगा हॉल

खास ब्लू बेज अंपायर रखेंगे हर बारीकी पर नजर

टेबल टेनिस में ब्लू बेज अंपायर अपनी पैनी नजर रखेंगे। यह खास कैटेगरी के अंपायर होते है, जो इस मैच में अपनी सेवाएं देंगे। वहीं असिटेंट अंपायर भी मैच में होने वाली हर बारीक गतिविधि पर नजर रखेंगे यह सारे अंपायर इंटरनेशनल है।

कल 30 मैच खेले जाएंगे

दो चरणों में मैच होंगे, पहला लीग वहीं दूसरे में नॉकआउट, इसी चरण में कल 30 मैच खेले जायेंगे। आज जो प्लेयर क्वालीफाई करेंगे वह कल अलग अलग अपने मैच खेलेंगे।