इंदौर : शहर के पटेल नगर में हुए दुःखद बावड़ी हादसे में मौत को हराकर बाहर निकले घायलों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज इंदौर के ऐप्पल हॉस्पिटल पहुंचे। कमलनाथ ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया और घटना में हताहत हुए लोगों से भेंट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई नेता भी अस्पताल में मौजूद रहे। घायलों से मिलने के बाद कमलनाथ पटेल नगर स्थित घटना स्थल पर पहुंचें व हादसे में दिवंगतों के शोकसंतप्त परिवारजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में एक दृश्य इतना हृदयविदारक नजर आया जिसे देखकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अपने आप को भावुक होने से नहीं रोक पाए।
![इंदौर में हृदय विदारक दृश्य देखकर रो पड़े 'कमलनाथ', देखें वीडियो 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/04/KAMALNATH-CM.jpg)
आपको बता दे कि बीते दिनों इंदौर में रामनवमी के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसमे 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और 18 लोगों को सुरक्षित घ्याल अवस्था में निकाल कर बचा लिया गया था। इस घटना का जायजा लेने के लिए ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुंचे थे, इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी घायलों से मिलने और घटना की जानकारी लेने इंदौर आ चुके है।