इंदौर के उत्थान के लिए कैलाश विजयवर्गीय की जीत आवश्यक: आचार्यश्री

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 13, 2023

इंदौर। आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी महाराज के आशीर्वाद ने इंदौर की उम्मीदों को नया आसमान दे दिया है। इंदौर के सर्वांगीण विकास के लिए कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए आचार्यश्री ने कहा कि आज देश-दुनिया में इंदौर की एक अलग शान है। कैलाश जी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए मुनिश्री ने कहा कि उनके जैसा नेतृत्वकर्ता और कोई दूसरा नहीं है। इसलिए, उनका साथ देकर, समर्थन करके पूरे मध्य प्रदेश में इंदौर के उत्थान को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

मुनिश्री ने कहा कि राजनीति में अपने लंबे अनुभव के कारण कैलाश जी को काफी अनुभव है। देश, काल और परिस्थितियों का भी पूरा ज्ञान है। सच तो यह है कि आज के दौर में, इंदौर को कैलाश जी जैसा व्यक्ति मिलना ही बहुत मुश्किल है। जनता के प्रति प्रेम और विश्वास से भरे कैलाश जी के व्यक्तित्व कि यह सबसे बड़ी विशेषता है कि वह जनहित के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। इसलिए, इंदौर की जनता को कैलाश विजयवर्गीय का समर्थन करना चाहिए। कैलाशजी को आशीर्वाद देने का आचार्यश्री का वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।