जैन समाज की बैठक आईपीएस ईस्टर्न कैंपस में हुई संपन्न

anukrati_gattani
Published:
जैन समाज की बैठक आईपीएस ईस्टर्न कैंपस में हुई संपन्न

बीसा पोरवाल स्थानक वासी जैन समाज की साधारण सभा आई पी एस ईस्टर्न कैंपस में सम्पन्न हुई। जिसमे वर्ष 2023-2025 के अध्यक्ष के लिए नीता चौधरी, भावना महिला मंडल की अध्यक्ष संध्या पोरवाल एवम जैन युवा सौरभ के अध्यक्ष अंकित दशोरियां ने अपनी कार्यकारणी के साथ शपथ ली।

इस अवसर पर समाज के सदस्य अजय चौधरी एवम उनकी धर्मपत्नी राजश्री चौधरी ने भगवान महावीर रिलीफ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किडनी पेशेंट के लिए संचालित डायलासीस सेंटर को 651000 रुपए की राशि सहयोग के रूप में प्रदान की, समाज द्वारा आप दोनो का किडनी सेंटर को सहयोग राशि प्रदान करने आपका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ अचल चौधरी (डायरेक्टर आई पी एस एकेडमी), डॉक्टर आर एस चौधरी, प्रकाश भटेवरा, रमेश भंडारी,  जिनेश्वर जैन, किशोर पोरवाल,एडवोकेट दिलीप सिसोदिया , डॉक्टर प्रदीप चौधरी एवम सीए स्वप्निल जैन उपस्थित थे उपरोक जानकारी समाज के प्रचार सचिव दीपेंद्र जैन ने दी।