International Yoga Day : योग को 1 दिन की गतिविधि ना बनावे, अपने स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करें – महापौर

Deepak Meena
Published:

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में चलाए जा रहे योग मित्र अभियान के अंतर्गत आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कीम नंबर 54 में शंखनाद, गणेश वंदना एवं चंद्र नमस्कार के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक मालवा प्रांत के विनीत नवाथे, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित, इंदर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि महेश जोशी, संस्था माधव सृष्टि के अध्यक्ष एवं सचिव, संजय चराटे, मुकेश मोढे, बड़ी संख्या में योग साधना उपस्थित थे।

International Yoga Day : योग को 1 दिन की गतिविधि ना बनावे, अपने स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करें - महापौर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग साधकों द्वारा राष्ट्रभक्ति पर सामूहिक साधना, योगेश पुरोहित के निर्देशन में बच्चों द्वारा बाल योग साधना का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक इंदर सिंह द्वारा एक हजार बार सूर्य नमस्कार किया गया।

International Yoga Day : योग को 1 दिन की गतिविधि ना बनावे, अपने स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करें - महापौर

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि योग मित्र अभियान के अंतर्गत स्वच्छता को स्वास्थ्य से जोड़ने के अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर के 85 वार्डों में नियमित योगाभ्यास हो इस हेतु हमारे द्वारा लगातार अलग-अलग वार्डो में योग अभ्यास किया जा रहा है। इंदौर स्वच्छता में प्रकार से नंबर वन शहर बना है उसी प्रकार से स्वच्छता तथा स्वास्थ्य को जोड़ने के लिए हमारे द्वारा योग मित्र अभियान चलाया जा रहा है, आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आप सभी से एक ही योग सिर्फ 1 दिन का अभ्यास नहीं है या 1 दिन की गतिविधि नहीं है यह स्वयं के स्वास्थ्य के लिए नियमित दिनचर्या है, आप सभी नियमित योग करें और अपना का अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। महापौर जी द्वारा समस्त योग साधकों को स्वस्थ एवं निरोगी रहने के लिए प्रेरित भी किया।

International Yoga Day : योग को 1 दिन की गतिविधि ना बनावे, अपने स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करें - महापौर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक मालवा प्रांत के विनोद जी नवाथे ने कहा कि योग एकाग्रता के साथ ही मन व बुद्धि एकाग्र रखते हुए, प्रतिदिन की दिनचर्या को लचीला एवं चंचल बनाना है, योग दिवस पर हम सभी संकल्प ले की हम अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर स्वस्थ एवं दीर्घजीवी बनावे।