आयुक्त द्वारा शहर के पुल पुलिया निर्माण कार्य एवं सफाई कार्य का निरीक्षण

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 20, 2024

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही आज शहर में निर्माणाधीन पूल पुलिया निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, नरेंद्रनाथ पांडे,अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, सुमित अस्थाना, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित है।

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के क्रम में आज झोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 41 मंगल मूर्ति नगर में सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात झोन क्रमांक 8 अंतर्गत तुलसी नगर क्षेत्र में सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया, इसके साथ ही तुलसी नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 11 में हाथीपाला में निर्माणाधीन पुलिया निर्माण कार्यका निरीक्षण करते हुए, इस क्षेत्र में यातायात के दबाव तथा रोड की उपयोगिता एवं वर्षा काल के दौरान जल जमाव की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, वर्षाकाल के पूर्व हाथीपाला पुल व सड़क कनेक्टिविटी निर्माण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात आयुक्त वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 18 नवलखा चौराहे के लेफ्ट टर्न सर्विस रोड पर निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में निर्देश दिए गए।

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था एवं अन्य निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रति रविवार के दिन अपने-अपने क्षेत्र में सीएडडी वेस्ट हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।