इंदौर का स्टार्टअप स्वाहा दुबई में COP28 – विश्व जलवायु परिवर्तन कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 7, 2023

इंदौर का स्टार्टअप यूनाइटेड नेशंस की सबसे बड़ी कॉन्फ़्रेस COP28 में उनके जीरो वेस्ट इवेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की सक्सेस स्टोरी को विश्व पटल पर रखने हेतु आमन्त्रित किया है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें स्वाहा अपना प्रेजेंटेशन 7 दिसंबर को एक्सपो सिटी में आयोजित COP28 कॉन्फ्रेंस के ग्रीन ज़ोन के टेक पविलियन में देगी। स्वाहा के समीर शर्मा और ज्वलंत शाह दुबई में COP28 में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बायोगैस, सोलर थर्मल , और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर अपना प्रेज़ेंटेशन देंगे ।

समीर शर्मा ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट यूएसएस ने स्वाहा को पिछले माह संपर्क किया और उन्हें आमंत्रित किया है और माइकोसॉफ़्ट के साथ मिलकर स्वाहा ने एक वेस्ट मैनेजमेंट ERP भी बनाया है जो विश्व में पहला SWM ERP और डेटा अनलॉटिक टूल है। स्वाहा के कोफॉउंडर ज्वलंत शाह ने बताया कि स्वाहा अपने इनोवेटिव सोल्यूशन की वजह से पूरे भारत में अपनाने सॉलिड वेस्ट सोल्यूशन के लिये विख्यात है ! भारत से COP28 में स्वाहा एक मात्र आमंत्रित स्टार्टअप है। यह इंदौर और प्रदेश कि लिये गौरव का विषय है।