इंदौर के प्रसिद्ध डॉक्टर श्रीवास्तव को बैडमिंटन खेलते वक्त आया हार्ट अटैक, हुई मौत

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 3, 2025
Indore

इंदौर के जाने-माने स्पेशलिस्ट डॉक्टर, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव का सोमवार को अचानक निधन हो गया। उन्हें बैडमिंटन खेलते समय सांस लेने में परेशानी हुई और वह अचानक कुर्सी पर बैठकर बेसुध हो गए। साथी डॉक्टर ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। माना जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ।


डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, 64 वर्ष की आयु में, सोमवार सुबह सयाजी क्लब में बैडमिंटन खेल रहे थे। दो राउंड खेलने के बाद उन्हें हल्का असहज महसूस हुआ और वह कुर्सी पर बैठ गए। कुछ ही देर में वह बेसुध हो गए। उनके नजदीकी डॉक्टर विक्रम गुप्ते ने बताया कि तत्काल सीपीआर दिया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

स्वास्थ्य से संबंधित नहीं थी कोई गंभीर समस्या

डॉ. विक्रम गुप्ते ने बताया कि डॉ. अनुराग को पहले कभी कोई हार्ट संबंधित समस्या नहीं थी। हाल ही में, दो-तीन महीने पहले उनकी स्पाइन सर्जरी हुई थी, लेकिन वे पूरी तरह से स्वस्थ थे। परिवार की सहमति से उनके नेत्र दान किए जा रहे हैं। डॉ. अनुराग श्रीवास्तव की पत्नी स्वीडन में हैं, जहां उनका बड़ा बेटा भी रहता है और वहां अपना स्टार्टअप चलाता है। उनका छोटा बेटा, डॉ. प्रांजल, जो आर्मी में कैप्टन हैं, वर्तमान में भोपाल में हैं। तीनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

पहले भी सामने आ चूका हैं ऐसा मामला

26 दिन पहले, इंदौर के साउथ तुकोगंज में रहने वाले अमित चेलावत (45) की भी बैडमिंटन खेलते वक्त मौत हो गई थी। खेलते समय उन्हें सीने में दर्द हुआ और बाद में वह बेहोश हो गए। उनकी भी मौत हो गई थी, जिससे बैडमिंटन खेलने के दौरान स्वास्थ्य संबंधी गंभीर घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है।