इंदौर के CM राईज स्कूल शा.उ.मा.वि शिवाजी राव का सबसे कम परीक्षा परिणाम चिंताजनक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 27, 2024

Indore News : अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल आर.के. सिंह द्वारा संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, संभाग इंदौर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, संयुक्त संचालक, विधि, डीईओ, डीपीओ इंदौर एवं इंदौर जिले के सगस्त सी.एम. राईज विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

आर.के. सिंह द्वारा सी.एम. राईज विद्यालयों के परीक्षा परिणामों की गहन समीक्षा की गयी एवं आगामी सत्र में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए अभी से कार्य योजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए गये। आर.के. सिंह यह भी निर्देश दिये गये आगामी सत्र 2024-25 के लिए जिला स्तरीय निरीक्षण दल एवं संभाग स्तरीय निरीक्षण दल विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान आकादमिक निरीक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाये।

उन्होंने सी.एम. राईज विद्यालय शा.उ.मा.वि शिवाजी राव इंदौर का परीक्षा परिणाग सबसे कम होने पर अप्रसन्ता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि 50 प्रतिशत-60 प्रतिशत परिणाम देना सी.एम. राईज विद्यालय का उद्देश्य नहीं है। कुछ सी.एम. राईज विद्यालयों ने अच्छे परिणाम भी दिए है, जिसके लिए उनका भी सम्मान किया जाना चाहिए।

जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी विषयवार ग्रुप बनाकर परीक्षा परिणाम में सुधार करें। तथा तिमाही एवं छः परीक्षा परिणामों का विश्लेषण कर रणनीति बनाए। उन्होंने कहा कि पाठ्य पुस्तकों का वितरण समय पर हो। उन्होंने न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समयावधि में सही जवाब प्रस्तुत किए जाए तथा एकल नस्ती बनाकर प्रकरण डीपीआई को निराकरण हेतु भेजा जाए।