चुनावी साल में इंदौर को मिलेगी बड़ी सौगात, 6 हजार करोड़ की लागत से बनेगा नया बायपास

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 24, 2023

Indore News: नेशल हाईवे अथॉरिटी इंदौर के नए बायपास को मंजूर करवाने में जुटी है। कल इसका प्रजेंटेशन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में दिया गया, जिसमें शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव है।

चुनावी साल में इंदौर को मिलेगी बड़ी सौगात, 6 हजार करोड़ की लागत से बनेगा नया बायपास

इंदौर का यह नया बायपास लगभग 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनेगा, जिसके लिए तीन विकल्प एनएचआई ने सुझाए हैं। पहला विकल्प 139 किलोमीटर का, दूसरा 145, तो तीसरा विकल्प 161 किलोमीटर का दिया गया है। अब इन तीनों विकल्पों को केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय को भेजा जा रहा है, जहां से अंतिम फैसला होना है। संभव है कि चुनाव से पहले इंदौर को नए बायपास की सौगात मिल जाए।