Indore Weather: कोहरे की चादर में लिपटा इंदौर, बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 3, 2026
indore

Indore Weather: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। रात से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते शहर के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर जनजीवन पर साफ दिखाई दिया। सड़कों पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई।

16 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट

खराब मौसम के चलते 16 से अधिक उड़ानें अपने निर्धारित समय से दो से तीन घंटे की देरी से संचालित हुईं। इंदौर आने वाली फ्लाइट्स में विलंब होने के कारण यहां से रवाना होने वाली उड़ानों का संचालन भी प्रभावित हुआ। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पहले ही अन्य शहरों को मौसम की स्थिति से अवगत करा दिया था, जिसके चलते कई विमानों ने देरी से उड़ान भरी। वहीं, रातभर इंदौर में ठहरे विमानों के प्रस्थान में भी देर दर्ज की गई।

रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित

कोहरे का प्रभाव सिर्फ हवाई यातायात तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रेल और सड़क परिवहन पर भी साफ नजर आया। दिल्ली से आने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचीं। सड़कों पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को दिन के समय भी हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है।

इंडिगो की उड़ानें निरस्त

जहां एक ओर घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है, वहीं इंडिगो एयरलाइंस द्वारा उड़ानें रद्द किए जाने से यात्रियों को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइन ने बुधवार को इंदौर से नासिक जाने वाली अपनी दोपहर की उड़ान रद्द कर दी। उल्लेखनीय है कि इंडिगो ने एक दिन पहले भी नासिक सहित कुल आठ उड़ानों का संचालन निरस्त किया था। प्रभावित यात्रियों को रिफंड और रीबुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।