Indore Weather : दो दिन में इंदौरियों को हुआ कुल्लू-मनाली का एहसास, 10 डिग्री लुढक़ा पारा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 3, 2021
Indore News

Indore Weather : इंदौर का मौसम दो दिन में काफी ठंडा हो गया है। मौसम में आए बदल से पूरी तरह ठंडक घुल गई है। दो दिन में पारा 10 डिग्री तक लुढक़ गया है। लोग घरों से बाहर तक निकलने में सोच रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज शाम से आसमान में घटाटोप बादल छंटना शुरू होंगे। उसके बाद हवा की रफ्तार तेज होगी।

जानकारी के मुताबिक, इन दो दिनों में इंदौरियों को कुल्लू-मनाली का मजा मौसम ने दिलवा दिया है। परसो शाम से ही हो रही बारिश कल शाम को बंद हुई है। ऐसे में अब तेज हवा लगातार चल रही है। मालवा के मौसम में अचानक आए बदलाव ने लोगों को पहाड़ों की खूबसूरती का एहसास करा दिया।

Must Read: Indore News: इंदौर EOW की बड़ी कार्रवाई, MP एग्रो के जिला प्रबंधक के ​घर पर की छापेमारी

वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि आज बूंदाबांदी के आसार हैं तो शाम तक आसमान से बादल धीरे-धीरे छंटना शुरू हो जाएंगे। वहीं बताया गया है कि अगले दो-तीन दिन आसमान में हलके बादल बने रहेंगे। साथ ही कड़ाके की ठण्ड पड़ने वाली है।