Indore Weather : इंदौर में बढ़ने लगी गर्मी, दिन के तापमान में 3 डिग्री का इजाफा, 25 मार्च के बाद और चढ़ेगा पारा

इंदौर में पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में 3 डिग्री का इजाफा हुआ है, जिससे गर्मी का असर बढ़ गया है, जबकि रात का तापमान 3 डिग्री घटकर 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने 25 मार्च के बाद तापमान में और वृद्धि और हीट वेव का असर बढ़ने की संभावना जताई है। मार्च से मई तक तेज गर्मी और ताप लहरें जारी रह सकती हैं।

Srashti Bisen
Published:

Indore Weather : इंदौर में पिछले 24 घंटों में तापमान में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। दिन के तापमान में 3 डिग्री का इजाफा हुआ है, जिससे गर्मी का असर काफी बढ़ गया है। हालांकि, रात के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट देखी गई है। सुबह से ही गर्मी का अहसास हो रहा है, और मौसम विभाग का कहना है कि कल से तापमान में धीरे-धीरे और बढ़ोतरी हो सकती है। 25 मार्च के बाद गर्मी के असर में और भी तीव्रता आएगी।

मंगलवार को इंदौर में दिन का तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो कि मंगलवार की तुलना में 3 डिग्री अधिक था। बुधवार को तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, रात का तापमान मंगलवार को 20.4 डिग्री सेल्सियस था, जिसमें 3 डिग्री की गिरावट आई और यह 17.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। यह बदलाव इंदौरवासियों के लिए गर्मी का अहसास और बढ़ा रहा है।

पिछले साल के तापमान से तुलना में इस बार का तापमान (Indore Weather)

पिछले साल रंगपंचमी (31 मार्च) के दिन भी इंदौर में गर्मी का असर महसूस हुआ था। उस दिन दिन का तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस था। इस बार दिन का तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले साल से थोड़ी कम है। हालांकि, रात का तापमान इस बार पिछले साल की तुलना में 3 डिग्री कम रहा है, जो थोड़ी राहत देने वाला है।

मार्च से ही गर्मी की शुरुआत 

मार्च महीने से ही गर्मी का सीजन शुरू हो जाता है, और अगले 4 महीने तक तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव (ताप लहर) चल सकती है। खासकर अप्रैल और मई के महीने में यह लहर अधिक प्रभावी हो सकती है, जिससे 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चलने का खतरा है।

इंदौर में अब तक की उच्चतम गर्मी

इंदौर में मार्च के महीने में ही पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो कि 28 मार्च 1892 को रिकॉर्ड किया गया था। इसके साथ ही, 4 मार्च 1898 को रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका था।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, और मार्च से मई तक हीट वेव का असर लगातार बढ़ेगा। विशेष रूप से अप्रैल-मई में गर्मी और अधिक बढ़ सकती है।