Indore Weather: इंदौर में मौसम का दोहरा मिजाज, दिन में लग रही तेज धूप तो रात में कड़ाके की ठंड

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 14, 2025
indore

Indore Weather: इंदौर में दिन और रात के तापमान के बीच बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। दिन के समय तेज धूप और बढ़े हुए पारे के कारण घरों में पंखे चलाने की जरूरत पड़ रही है, जबकि रात होते ही ठंड इस कदर बढ़ जाती है कि लोग सुबह तक रजाई में सिमटे रहने को मजबूर हो जाते हैं।

शनिवार रात इंदौर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब पांच डिग्री कम रहा, जबकि दिन के समय पारा 28 डिग्री तक पहुंच गया, जो औसत से एक डिग्री अधिक था। इससे एक दिन पहले शुक्रवार रात को भी तापमान में तेज गिरावट देखी गई थी, जब न्यूनतम पारा 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से पांच डिग्री कम था।

दिन में धूप, रात में कड़ाके की ठंड

इंदौर में इस बार रातों में कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है। रात करीब दस बजे के बाद ठंड का असर तेज हो जाता है, हालांकि सूरज निकलते ही इसकी तीव्रता कुछ कम हो जाती है। उधर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो चुका है और तेज हवाएं चल रही हैं, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में शीतलहर का असर बढ़ गया है। इंदौर में बीते सात दिनों से रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है, जबकि दिन में धूप के कारण हल्की गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है।

दिन का तापमान भी घटने की संभावना

शीतलहर का प्रभाव आमतौर पर सुबह आठ बजे तक ही महसूस होता है। दिन के बढ़ने के साथ ही तापमान में सुधार आ जाता है, जिससे इंदौरवासियों को रात और दिन में ठंड के अलग-अलग अनुभव देखने को मिलते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर का असर जारी रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों से आती ठंडी हवाएं प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में ठंडक बनाए रखेंगी और दो दिन बाद दिन का तापमान भी कम होने लगेगा।