Indore : लाडली बहना योजना के अंतर्गत, लालबाग लाइन बस्ती क्षेत्र में लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 2, 2023

Indore: आज मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव व लोकप्रिय विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के मार्गदर्शन मे चल रही ‘लाडली बहना योजना’ के अंतर्गत सभी क्षेत्र की बहनों को पार्षद कंचन गिदवानी व सभी वार्ड के वरिष्ठों कार्यकर्ताओं के साथ एक ₹1000 के *स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

Indore : लाडली बहना योजना के अंतर्गत, लालबाग लाइन बस्ती क्षेत्र में लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए

इस योजना के माध्यम से सभी पात्र बहनों को उनके बैंक अकाउंट में ₹1000 प्रतिमाह प्राप्त होगा हम सभी बहने धन्यवाद करती हैं, हमारे लाडले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद: धन्यवाद: धन्यवाद

Indore : लाडली बहना योजना के अंतर्गत, लालबाग लाइन बस्ती क्षेत्र में लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए

वितरण कार्यक्रम में उपस्थित – नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़,वरिष्ठ श्यामलाल राजदेव, वार्ड सयोजक दयाल बजाज,सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी, मंडल महामंत्री पृथ्वी चंदन शिव, वरिष्ट पवन ओचानी, दुर्गेश शुक्ला, अशोक शिरोडकर, कपिल यादव व वार्ड के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्तागण। सभी का मंडल महा मंत्री पृथ्वी चन्दन शिव नें आभार माना।

Indore : लाडली बहना योजना के अंतर्गत, लालबाग लाइन बस्ती क्षेत्र में लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए

श्रीमती कंचन गिदवानी
पार्षद – नगर महामंत्री म.मोर्चा

वार्ड 66
विधानसभा-4
शहीद हेमू कालानी मंडल