Indore: अभियान चेतना के तहत बसों में चलाई जाएगी मानव दुर्व्यापार से जागरूक करने वाली लघु फिल्म सुनहरे पंख

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 29, 2022

इंदौर। मानव दुर्व्यपार के अपराधों एवं महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु लोगों में जनजागृति लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान “चेतना” के अनुक्रम में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध /मुख्यालय) इंदौर राजेश हिंगणकर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों की रोकथाम व महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही के साथ ही लोगों में इस संबंध में सामाजिक चेतना व जन जागरूकता की भावना लाने के लिये प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी तारतम्य में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) निमिष अग्रवाल एवं अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मनीषा पाठक सोनी व अति.पुलिस उपायुक्त प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में उक्त चेतना अभियान के तहत पुलिस टीमें विभिन्न स्कूल, कॉलेज, संस्थानों, मॉल बाजार, आदि भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर बच्चों/महिलाओं एवं आम नागरिकों को मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों एवं इनकी रोकथाम हेतु ध्यान रखने वाली बातों के प्रति जागरूक कर रहे है।

Indore: अभियान चेतना के तहत बसों में चलाई जाएगी मानव दुर्व्यापार से जागरूक करने वाली लघु फिल्म सुनहरे पंख

इसी कड़ी में महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा व महिला सुरक्षा शाखा की निरीक्षक क्लियर डामोर, कार्यालय पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के निरीक्षक राधा जामौद, उप निरीक्षक शिवम ठक्कर सउनि गयेंद्र यादव, उनि दुर्गा सूर्यवंशी, सउनि नलिनी पाटिल, प्रआर. वीरेन्द्र, प्रआर. सुनीता मोरे, आर. वंदना एवं आर. मनोज की टीम आज दिनांक 29.09.22 को एआईसीटीएसएल के ऑफिस में पहुंची और वहां पर चार्टेड बस ड्रायवरों एवं कडक्टरों को उक्त चेतना अभियान के तहत मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए, बताया कि अपराधी तत्व बच्चों एवं महिलाओं पर फोकस रखते हुए उन्हें अपना आसान शिकार बनाते है। पुलिस अधिकारियों ने उनसे कहा कि बसें सबसें अच्छा लोक परिवहन है.

इसमें ज्यादातर महिलाएं, किशोर लड़किया व बच्चें आदि परिवहन करते है तो यदि उनके साथ कोई संदिग्ध व्यक्ति या घटना आपको दिखती है तो, आप उस पर अपनी कड़ी नजर रख सकते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, पुलिस टीम ने इन बसों में चलने वाली एलसीडी स्क्रीन पर शार्ट फिल्म सुनहरे पंख एवं असली हीरो को भी अपलोड किया गया है, ताकि जब आम नागरिक इसमें सफर करें तो वह मानव दुर्व्यापार के अपराधों एवं इसकी रोकथाम के प्रति जागरूक हो सके। इसके साथ ही बसों के बाहर व अन्दर, टिकिट घर व ऑफिस तथा अन्य सामान्य रूप से सभी को दिखने वाले स्थानों पर पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन तथा मानव दुर्व्यापार पर जन जागरूकता हेतु बनाए गए पम्पलेट्स भी चस्पा किये गये।

इसके बाद पुलिस टीम, हमारे देश में लोक परिवहन का सबसें लोकप्रिय साधन रेल में भी लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिये इंदौर रेल्वें स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 पर पहुंची और वहां पर जीआरपी पुलिस की टीम के साथ मिलकर वहां एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मानव दुर्व्यापार के तहत होने वाले विभिन्न अपराधों एवं उनके तरीकों को बताया और किस प्रकार हम जागरूक व सतर्क रहकर, स्वयं व अपने परिजनों को इससे बचा सकते हैं बताया गया और नागरिकों को पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन तथा मानव दुर्व्यापार पर जन जागरूकता हेतु बनाए गए पम्पलेट्स वितरित किये गये।

Also Read: स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत तालकटोरा स्टेडियम में दो दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन

पुलिस टीम ने डेमू ट्रेन के महिला डब्बें एवं सामान्य डब्बों में भी लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन तथा पम्पलेट्स वितरित किये तथा साथ ही इन पम्पलेट्स को रेल के डिब्बों, टिकिट घर, प्लेटफार्म आदि विभिन्न सार्वजनकि रूप से दिखने वाले स्थानो पर चस्पा किया गया ताकि किसी को भी इस प्रकार के अपराधों की जानकारी मिलें तो वह इन हेल्पलाईन नम्बरों पर संपर्क कर सके।