इंदौर: केरल सरकार की ओर से आए दल ने बीआरटीएस की कि सराहना

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: May 6, 2023

इंदौर दिनांक 5 मई 2023: शुक्रवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर में केरल सरकार की ओर से एड.एंटोनी राजू, परिवहन मंत्री केरल, आई ए एस बीजू प्रभाकर, सचिव केरल सरकार और प्रमोद शंकर, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त केरल सरकार विजिट हेतु आए।

इंदौर: केरल सरकार की ओर से आए दल ने बीआरटीएस की कि सराहना

इंदौर: केरल सरकार की ओर से आए दल ने बीआरटीएस की कि सराहना

विजिट के दौरान दल ने स्टार स्क्वायर स्थित बस डिपो, इंटेलिजेंट ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम, आई बस का दौरा किया। साथ ही पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ए आई सी टी एस एल द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं के विषय में चर्चा की। बी आर टी एस के सुचारू संचालन, इलेक्ट्रिक बस और माय बाइक (पब्लिक साइकिल सिस्टम) की सराहना की।

 

इंदौर: केरल सरकार की ओर से आए दल ने बीआरटीएस की कि सराहना

बैठक में निगमायुक्त और ए आई सी टी एस एल की प्रबंध निदेशक हर्षिका सिंह (आई ए एस), अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन (आई ए एस), मनोज पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए आई सी टी एस एल के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।