Indore : नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास मेले का 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक गुलमर्ग परिसर में होगा आयोजन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 12, 2022

हर व्यक्ति का अपना एक घर हो, इसी उद्देश्य के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवम निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशन में बिचौली हप्सी कनाड़िया स्थित गुलमर्ग परिसर -१ पर 4 दिवसीय आवास मेले का आयोजन के साथ दूसरे दिन शनिवार को लोगो की दिनभर काफी भीड़ रही। विद्यासागर स्कूल बायपास के पास स्थित गुलमर्ग परिसर – 1, लोकेशन एवं सुविधाओं के लिहाज से प्रीमियम है।

साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत होने से यह टाउनशिप काफी चर्चित भी है। यही कारण है कि मेले के दूसरे दिन 300 से आधिक परिवारों ने विजिट की और 30 परिवारों द्वारा पसंदीदा रेडी पज़ेशन फ्लैट बुक किया गया। शहर के तेजी से विकसित हो रहे स्किम 140 पीपल्याहाना के करीब और प्रकृति के बीच घर खरीदने वालों के लिए यह आवास मेला काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।

Indore : नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास मेले का 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक गुलमर्ग परिसर में होगा आयोजन

बताया जा रहा है कि यहाँ से बंगाली चौराहा और पीपल्याहाना चौराहा शैक्षणिक संस्थान, हॉस्पिटल्स, और नविन कोर्ट कुछ ही मिनटों की दूरी पर है, जिसके चलते फ्लैट बुक कराने के लिए लोग उत्साहित हैं। इस दौरान ग्राहकों को 1 BHK फ्लैट मात्र 8 लाख रु मे और 2BHK मात्र 15 लाख रु में उपलब्ध है। 1 BHK पर रजिस्ट्री फ्री का ऑफर मिला। ऐसे में आपके पास 3 दिन शेष है अत्याधुनिक जीवनशैली पाने के, तो ऑफर का उठाएँ फायदा और बुक करें अपना आशियाना।

Indore : नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास मेले का 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक गुलमर्ग परिसर में होगा आयोजन

गुलमर्ग परिसर में अधिकांश फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है एवं प्रथम चरण के कुछ शेष इकाईओं के लिए भी ग्राहकों का अत्यधिक प्रतिसाद मिल रहा है। बाजार भाव से 30% कम कीमत पर उपलब्ध यह फ्लैट सर्वसुविधायुक्त है जहा पर लिफ्ट गार्डन बॉउंड्रीवाल पानी एवं सीवरेज, कम्युनिटी हॉल , सिटी बस जैसी समस्त सुविधा उपलब्ध है।

Also Read: Earthquake : राजधानी दिल्ली समेत पुरे उत्तर भारत में महसूस किये गए भूकंप के झटके, नेपाल में था केंद्र

गुलमर्ग परिसर में अधिकांश फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है एवं प्रथम चरण के कुछ शेष इकाईओं के लिए भी ग्राहकों का अत्यधिक प्रतिसाद मिल रहा है। बाजार भाव से 30% कम कीमत पर उपलब्ध यह फ्लैट सर्वसुविधायुक्त है जहाँ पर लिफ्ट गार्डन बॉउंड्रीवाल पानी एवं सीवरेज, कम्युनिटी हॉल, सिटी बस जैसी समस्त सुविधा उपलब्ध है।