Earthquake : राजधानी दिल्ली समेत पुरे उत्तर भारत में महसूस किये गए भूकंप के झटके, नेपाल में था केंद्र

Share on:

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात 7.58 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। कंपन से खबराए लोग अपने अपने घरों और ऑफिसों से बाहर खुले जगह पर एकत्रित हो गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई।

भूकंप पर नजर रखने वाली संस्था नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल में आज शाम करीब 7:57 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र सतह से 9 किलोमीटर की गहराई पर था। यह भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए।

वहीं ईएमएससी ने ट्वीट करके बताया कि नेपाल के डडेलधुरा से 69 किलोमीटर पूर्व में 9 मिनट पहले यानी स्थानीय समय 20:12 बजे (भारतीय समय 7:57 बजे) भूकंप के महसूस किए गए। यह स्थान उत्तराखंड में जोशीमठ से 212 किलोमीटर दूर है।

जानकारी के मुताबिक, अभी तक भूकंप की तीव्रता की अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता हैं, जो सामान्यतः महसूस नहीं होते। 4.5 की तीव्रता वाले भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं।

Also Read: राष्ट्रीय लोक अदालत में मिल रही छूट का लाभ लेने के लिए कर दाताओं में दिख रहा उत्साह, 20 से 25 करोड़ कर जमा होने का अनुमान

गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी दिल्ली सहित भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र भी नेपाल में था। पड़ोसी देश में इस भूकंप की वजह से छह लोगों की मौत हो गई थी। नेपाल में एक सप्ताह में तीसरी बार भूकंप आया है. फिलहाल इस भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिल सकी है।