इंदौर। सात वर्षों से फरार भू-माफिया महावीर जैन रविवार को क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा। महावीर जैन के खिलाफ 2016 से 2021 तक ढेर सारी एफआईआर दर्ज हैं। जैन कुख्यात भू-माफिया चम्पू अजमेरा, हैप्पी धवन और नीलेश अजमेरा का सारा काम देखता है। कागजों पर महावीर जैन और एक अन्य भागीदार नकुल कपासी इन भू-माफियाओं का सारा काम-काज देखते हैं। चम्पू अजमेरा और हैप्पी धवन जमानत पर हैं जबकि नीलेश अजमेरा आज तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। बताया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद जब चम्पू अजमेरा जेल से बाहर आया तभी से महावीर जैन उसके साथ देखा गया। महावीर और चम्पू करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं।
![Indore: भू-माफिया चम्पू का मुख्य सहयोगी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नीलेश अजमेरा फरार](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/06/Meaning-of-Crime-under-IPC-1.jpg)